दादा-दादी, नाना-नानी दिवस हमारे गोपालस गार्डन हाई स्कूल में दिनांक २८ /०६ /२०२४, दिन शुक्रवार को काफी धूम-धाम से मनाया गया। हमारे नन्हे -मुन्ने प्रीस्कूल के बच्चों ने ग्रैंडपैरेंट्स का स्वागत तिलक लगा कर किया। कार्यक्रम की मंगलमय शुरुआत हमारे जूनियर केजी के बच्चों ने नरसिंम्ह आरती गा कर की। ग्रेंडपेरेंट्स डे के शुभ अवसर पर हमारे जूनियर तथा सीनियर केजी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था जिनमे उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले गीत-संगीत, नाटिका, भाषण इत्यादि कार्यक्रम सम्मिलित थे, साथ ही ग्रेंडपेरेंट्स के लिए संगीत-कुर्सी खेल का भी आयोजन किया गया था, जिसमे उन्होंने उत्साहित रूप से प्रतिभागिता दिखाई और खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रेंडपेरेंट्स ने उनके प्रेरणादायक विचार हम सभी से साझा किये जिनके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे ।